12 और 13 सितंबर को रानी शक्ति भवन, शाहिबाग में लायंस क्लब ऑफ वाइब्रेंट फेमिना ने एक भव्य Fundraising Exhibition आयोजित किया। इसमें handmade items, नवरात्रि परिधान, ज्वेलरी, बैग्स और कॉस्मेटिक्स प्रदर्शित हुए। दोनों दिनों में बड़ी संख्या में आगंतुक आए, जिससे विक्रेताओं को अच्छा लाभ हुआ। अतिथि अपने परिवार संग पहुँचे और शॉपिंग का आनंद लिया। पूरे समय वाइब्रेंट फेमिना टीम तत्पर रही और आयोजन को सफल बनाया। यह प्रदर्शनी समाजसेवा और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक पहल रही।
Benefited People | 1000 |
Raised Of Amount | 5000 |
Donated Of Amount | 0 |