• District 3232B3

    Sarva Mangal सवॅ मङ्गल

Club Social Activities

Exhibition

12 Sep 2025

12 और 13 सितंबर को रानी शक्ति भवन, शाहिबाग में लायंस क्लब ऑफ वाइब्रेंट फेमिना ने एक भव्य Fundraising Exhibition आयोजित किया। इसमें handmade items, नवरात्रि परिधान, ज्वेलरी, बैग्स और कॉस्मेटिक्स प्रदर्शित हुए। दोनों दिनों में बड़ी संख्या में आगंतुक आए, जिससे विक्रेताओं को अच्छा लाभ हुआ। अतिथि अपने परिवार संग पहुँचे और शॉपिंग का आनंद लिया। पूरे समय वाइब्रेंट फेमिना टीम तत्पर रही और आयोजन को सफल बनाया। यह प्रदर्शनी समाजसेवा और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक पहल रही।

Benefited People 1000
Raised Of Amount 5000
Donated Of Amount 0