लायंस क्लब ऑफ अहमदाबाद वाइब्रेंट फेमिना द्वारा डायबिटीज चेकअप कैम्प का सफल आयोजन 🩺 दिनांक 11 नवम्बर को राधा कृष्ण मंदिर, शाहिबाग में डायबिटीज चेकअप कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रश्मिकांत शाह (D.C. Diabetes) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 121 प्रतिभागियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। आयोजन को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष लायन स्वेता बिरला, सचिव लायन कामिनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन इंद्रा शाह के साथ-साथ टीम सदस्यों राखी जैन, रीना समधानी, पिंकी जैन, चंदा जैन, आशा माली , ममताजी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर लायन भरतजी सेठ तथा लायन राजेशजी सोनी और वाइब्रेंट क्लब के प्रेसिडेंट लायन मुकेशजी चोपड़ा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। सेवा के इस पुनीत कार्य की सभी ने सराहना की और लायंस क्लब वाइब्रेंट फेमिना टीम की सराहनीय पहल की प्रशंसा की।
| Benefited People | 121 |
| Raised Of Amount | 0 |
| Donated Of Amount | 0 |